Search This Website

Friday 13 March 2020

BCCI SUSPENDS IPL 2020 TILL 15TH APRIL, 2020

BCCI SUSPENDS IPL 2020 TILL 15TH APRIL, 2020


The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has decided to suspend IPL 2020 till 15th April 2020, as a precautionary measure against the ongoing Novel Corona Virus (COVID-19) situation.



The BCCI is concerned and sensitive about all its stakeholders, and public health in general, and it is taking all necessary steps to ensure that, all people related to IPL including fans have a safe cricketing experience.

The BCCI will work closely with the Government of India along with the Ministry of Youth Affairs and Sports, Ministry of Health and Family Welfare and all other relevant Central and State Government departments in this regard.

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैच रद्द कर दिए। धर्मशाला में हुआ पहला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ, जबकि 18 मार्च को तीसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाना था। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा- दक्षिण अफ्रीका टीम बाद में 3 वनडे की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। जल्द ही दोनों बोर्ड बदला हुआ कार्यक्रम जारी करेंगे। इससे पहले, सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के बाद बोर्ड ने खाली स्टेडियम में दोनों वनडे कराने का फैसला किया था। इस बीच, दोनों टीमें शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गई थीं। इससे पहले, बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था।



पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया है। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी भी अब स्वदेश लौटने लगे हैं।

IMPORTANT LINK::: 


READ DETAIL NEWS IN GUJARATI